बसंत पंचमी पर्व पर हवन पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

 बसंत पंचमी पर्व पर हवन पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल मौ०माहरपाड़ा में कल बसंत पंचमी पर्व पर हवन पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया I समारोह का शुप्रारंभ प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा, सभासद भावना भाटी, उनके पति धर्मो भाटी, मिंटू सिंह भाटी, मा० हरि प्रकाश शर्मा, अतुल मित्तल ने ज्ञानदायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन करके किया I

आपको बता दें सभी ने अपने संबोधन में बसंत पंचमी के पर्व पर विस्तार से प्रकाश डाला व छात्र-छात्राओं ने भी हवन पूजा में और भैया बहनों ने आचार्या दीदी वंशिका के सफल निर्देशन में रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए संस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया I

पंडित शेलराज शर्मा ने हवन किया यज मान के रूप में सभासद भावना भाटी व उनके पति धर्मी भाटी उपस्थित रहे, हरि प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं अध्यापक चंद्रपाल जी ने वीर हकीकत राय के बलिदान की बात विस्तार से बताते हुए मंच संचालन कियाअंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया I

संबंधित खबर -