मगध विकास समिति द्वारा माँ सरस्वती जी की पूजा व भन्डारे का हुआ आयोजन
बसंत पंचमी के सुअवसर पर मगध विकास समिति के द्वारा बुलन्दशहर रोड इन्डस्ट्रीयल एरिया मे माता सरस्वती जी की पूजा और भन्डारे का कार्यक्रम बडे धूम धाम से मनाया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद माननीय अनिल अग्रवाल उपस्थित रहे , जिनका समिति के अध्यक्ष हरेराम यादव और महामन्त्री छोटे लाल कनोजिया ने पटका ( अंगवस्त्र ) पहनाकर तथा मोमेन्टो देकर और पगडी पहनाकर सम्मान किया , इनके अलावा सदस्य श्रम सर्तकता समिति जिला गाजियावाद और सभापति रेडक्रॉस सोसाइटी सुभाष गुप्ता जी का भी पटका तथा प्रतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया , ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष वी के शर्मा ( हनुमान) जी तथा परमार्थ समिति के चेयरमैन वी के अग्रवाल का भी पटका और मोमेन्टो से सम्मान किया गया ।
इसके अलावा सनातन धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष आलोक गोयल , कोषाध्यक्ष संजय गर्ग , मीडिया प्रभारी राहुल कंसल का पटका तथा मोमेन्टो से सम्मान किया गया , इनके अलावा वरिष्ठ समाज सेवी संदीप त्यागी रसम , और अशोक भारतीय जी का भी पटका और प्रतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया , इनके साथ ही पुरुषार्थ सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष डी सी बंसल का पटका और प्रतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया ।
उज्जवल भारत मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश शर्मा के साथ सतीश भारद्वाज , स्नेहा सिसोदिया का श्री राम सेना के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जितेंद्र गौड धोबी एवं गाजियाबाद के युवा महानगर अध्यक्ष शिव वैद को पटका और प्रतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया , पूर्व निगम पार्षद आर्चना सिंह अनिल सिंह युग परिवर्तन सेवा समिति के चेयरमैन सुनिल त्यागी ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई , मगध विकास समिति के अध्यक्ष और महामन्त्री ने सुनिल त्यागी जी का पटका और प्रतिचिन्ह देकर सम्मान किया ।
इस मौके पर कवि दीपक , सुनिल चौधरी , कलन्दर यादव , अजय मिश्रा , मनोज यादव, बॉबी चौधरी , सतेन्दर चौधरी , सुरेन्द्र भटनागर , अमित कंसल , चमन लाल , रामअवतार , पार्षद शीतल चौधरी , राम वदन सिंह , हिमान्शु पाराशर , जावेद खान , वन्दना लखनपाल आदि उपस्थित रहे , दरसल यह आगुन्तको का सम्मान नही था , सभी ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई , समिति में अनिल यावद , विनेश यादव , श्री राम यादव , लाल बाबू , विकास ने उपस्थित होकर सभी का आदर सम्मान किया , इनका योगदान सराहनीय है , छोटे लाल कनोजिया ( महामन्त्री) आदि उपस्थित रहे ।