किसान आदोलन के समर्थन में भाकपा ने सड़कों पर उतर भारत बंद का समर्थन कर मार्च निकाला

 किसान आदोलन के समर्थन में भाकपा ने सड़कों पर उतर भारत बंद का समर्थन कर मार्च निकाला

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पटना जिला परिषद की ओर से कल देश में जारी किसान- मजदूर आंदोलन एवं उसके तहत 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद एवं औद्योगिक क्षेत्रीय हड़ताल के समर्थन में दिनकर चौक से जुलूस निकाल विभिन्न सड़कों से होता हुआ डाक बंगला तक आक्रोशपूर्ण जुलूस निकाला गया।

ज्ञात हो कि किसान- मजदूरों के ग्रामीण भारत बंद व औद्योगिक क्षेत्रीय हड़ताल का भाकपा ने पुरजोर और खुलकर समर्थन करने का घोषणा किया था। इसके तहत आज भाकपा पटना जिला के कार्यकर्ता झंडा बैनर, प्ले कार्ड के साथ सुबह 10 बजे से दिनकर चौक जुट गए और वहां पर सभा करते हुए नाला रोड, कदमकुआं, लोहानीपुर, चिड़यियां टाड, स्टेशन बुद्धा पार्क होता हुआ डाक बंगला पहुंच केंद्रीय श्रमिक संगठनों और संयुक्त किसान आंदोलन के संगठनों के साथ मिल सभा किया।

दिनकर चौक से निकले जुलूस में किसानों के साथ वादा खिलाफी क्यों जवाब दो, किसान आंदोलन पर दामन क्यों जवाब दो, किसानों पर आंसू गैस और रास्ते में कील क्यों जवाब दो, लखीमपुर खीरी के शहीद किसने को न्याय क्यों नहीं जवाब दो, लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने वाले भाजपा नेता पर कार्रवाई क्यों नहीं जवाब दो, दमघोंटू महंगाई नहीं सहेंगे, गला काट बेरोजगारी नहीं सहेंगे, आदि नारों को लगा रहे थे। जुलूस में चलते हुए कई स्थानों पर आम लोगों व दुकानदारों से संवाद भी करते चल रहे थे। जिसमें केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के सामने रखते हुए आम जनता को उन सवालों को उठाने की बात कही गई और गोदी मीडिया की एक पक्षीय माहौल से बाहर निकल अपने जीवन, अपने परिवार और समाज के सवालों को गंभीरता से उठाने की बात कही गई। 

आपको बता दें जुलूस का नेतृत्व जिला सचिव विश्वजीत कुमार वरिष्ठ पार्टी नेता मोहन प्रसाद जिला सचिवमंडल सदस्य राजकुमार, जिला कार्यकारी सदस्य देवरत्न प्रसाद, मोहम्मद कैसर, जिला परिषद सदस्य शांति देवी, मीना देवी कर रहीं थी एवं आशा देवी, मीना कुमारी, पुनम देवी, राजकुमार मेहता, दिलीप कुमार, जितेंद्र यादव, शंकर राम, अरविंद कुमार आदि दर्जनों साथी उपस्थित रहे।

संबंधित खबर -