अकाउंट फ्रीज को लेकर दरभंगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार के विरुद्ध किया प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर आयकर विभाग द्वारा मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का एकाउंट फ्रीज़ किये जाने को लेकर सोमवार को ज़िला कांग्रेस के नेताओं ने लहेरियासराय गांधी प्रतिमा के पास भारत सरकार और आयकर विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा जमा किया है, इन पैसों का ज्यादातर हिस्सा 100-200 रुपये तक कि धनराशि के रुप मे इंटरनेट बैंकिंग से कांग्रेस को डोनेट किया गया है। कहा कि मोदी सरकार द्वारा विपक्षी पार्टियों की रीढ़ की हड्डी को तोड़ने का काम किया जा रहा है। पूर्व मेयर अजय कुमार जलान, पं रामनारायण झा, ज़िला उपाध्यक्ष रामपुकार चौधरी, रेयाज अली खां, मनोज भारती व ज़िला मीडिया प्रभारी मो.असलम ने कहा कि कांग्रेस का एकाउंट फ्रीज़ करके मोदीतंत्र ने जो काम किया है, वो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।
नेताओं ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल को चुनाव मे जाने से पहले परेशान करना यह कहां तक उचित है। कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में देश की आम जनता को बाबा साहब द्वारा दी गई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सोच समझ कर वोट करने की जरूरत है। प्रदर्शन में, जीवन झा, परमानंद झा, ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पूनम झा, उदितनारायण चौधरी, अंसार हसन, लूतफुर रहमान, मो.चांद, नसीम हैदर, हसमत अंसारी, प्रभाकर चौधरी, प्रो. शिवनारायण पासवान, ज़िला महासचिव सुशील सिंह, जहांगीर आलम, विशाल महतो, नारायण पासवान, पंकज चौधरी, मनोरंजन झा, अभिनंदन कुमार, श्रीमती बुच्ची देवी, भागीरथी देवी, प्रो.मिथिलेश यादव, शिवली नोमानी, अब्दुर रशीद आदि उपस्थित थे।