जदयू के राजनैतिक सलाहकार एजाज़ अख्तर खां “रुमी “ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बधाई दी

 जदयू के राजनैतिक सलाहकार एजाज़ अख्तर खां “रुमी “ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बधाई दी

बिहार के मुख्यमंत्री सह जद (यू०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार के नौवीं बार मुख्यमंत्री बनने तथा सदन में विश्वास मत प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री से पटना स्थित उनके सरकारी आवास एक अन्य मार्ग पर जद (यू०) के प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य एजाज़ अख्तर खां “रुमी “ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर मिथिला प्रिंट भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामना दिया तथा दरभंगा जिला संगठन की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।

नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की पुनः सरकार गठन की चर्चा करते हुए एजाज अख्तर खां ने कहा कि बिहार सहित संपुर्ण मिथिलांचल वासियों को पहले से और अधिक विकास की उम्मीद बढ़ गई है। मुख्यमंत्री ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य क्या है विशेष कर एनडीए गठबंधन में रहते हुए अल्पसंख्यक समाज के लिए मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यकों के सर्वांगीण उत्थान के लिए बिहार में जो काम किया वह पूरे देश के लिए नजीर है।

अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए राज्य अल्पसंख्यक आयोग का गठन हो, बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम द्वारा अल्पसंख्यकों के स्वरोजगार हेतु ऋण की व्यवस्था हो, अल्पसंख्यक कल्याण के लिए राज्य स्तर पर स्वतंत्र निदेशालय की स्थापना हो यह तमाम ऐतिहासिक कार्य नीतीश कुमार ने ही किए हैं। साथ ही एजाज अख्तर ने कहा कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास होगा।

संबंधित खबर -