सीवान में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा…
बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा एक बार फिर पलटी मारने के बाद से प्रमुख सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है । इसी क्रम में आज गुरुवार को सीवान में जन विश्वास यात्रा में तेजस्वी यादव शामिल हुए । उन्होंने शहर के टड़वा गांव के मैदान में भारी संख्या में मौजूद जनसभा को संबोधित किया । सभास्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे । सभास्थल पर पहुंचने वाले सभी लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई । सभास्थल पर महिला पुलिसकर्मी सहित भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था ।
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं । उनसे बिहार चलने वाला नहीं है । हम लोगों ने कलम बांटने का काम किया है । बीजेपी के लोगों ने तलवार बांटने का काम किया है । बीजेपी वाशिंग मशीन के साथ डस्टबिन भी हो गई है । सभी पार्टी के कूड़ा नेताओं को भी बीजेपी अपने पार्टी में शामिल कर रही है । बाप और गुरु सब बिहार की जनता है । तीन मार्च को पटना की रैली में सभी आइए । फिर उन सबका पतन हो जाएगा ।
तेजस्वी यादव ने कहा की आरजेडी पहले MY की पार्टी कही जाती थी, लेकिन अब आरजेडी BAAP की पार्टी हैं। B का मतलब बहुजन, A का मतलब अग्रणी, दूसरे A का मतलब आधी आबादी महिला और P का मतलब POOR यानी गरीब जनता । अब आरजेडी BAAP की पार्टी है । वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा की सीवान की जनता साथ देगी तो वो जनता के लिए मरने मिटने को तैयार हैं ।