BHU में संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में कहा-जहां महादेव का कृपा हो जाला…

 BHU में संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में कहा-जहां महादेव का कृपा हो जाला…

उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शुक्रवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए I इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ  समेत अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे I PM मोदी ने संबोधित करते हुए भोजपुरी में कहा जहां महादेव का कृपा हो जाला…बाबा जौन चाह देहलन ओके रोक पावेला…

आपको बता दें पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनावी शंखनाद कर रहे हैं। शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन वह 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 10972 करोड़ रुपये की 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं।
पीएम मोदी ने पार्वती पतये हर हर महादेव के नारे से संबोधन की शुरुआत की। उन्‍होंने कहा, कालातीत काशी सर्वविद्या की राजधानी है। आज काशी का सामर्थ्‍य स्‍वरूप फिर से संवर रहा है। यह पूरे भारत के लिए गौरव की बात है।

आज काशी सांसद संस्‍कृत प्रतियोगिता, ज्ञान प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्‍कृत करने का मौका मिला। मैं उनके परिवार और गुरुजनों को बधाई देता हूं। जो सफलता से दूर रह गए मैं उनका भी अभिनंदन करता हूं। उन्‍होंने जनता को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि आपने मेरे विजन को साकार में अभूतपूर्व कार्य किया है। मैंने जो दो कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया है उसमें यहां की संस्‍कृति और यहां के विकास की चर्चा है। मैं काशी की जनता को बधाई देता हूं।

पीएम मोदी आगे बोले, ‘लेकिन हम सब तो निमित्‍त मात्र हैं। काशी में करने वाले तो महादेव और उनके गण हैं।’ स्‍थानीय बोली में वह बोले- जहां महादेव की कृपा हो जाला ऊ धरती अपने ऐसे ही समृद्ध हो जाले। इस समय महादेव तो अति आनंद में हैं। खूब प्रसन्‍न हैं महादेव। इसलिए महादेव के आशीष के साथ दस वर्षों में चारों ओर विकास का डमरू बजा है। आज एक बार फिर काशी के हमरे परिवार के लोगन के लिए करोडों रुपये की योजना का लोकार्पण होत है।’

संबंधित खबर -