भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने अनाथ शिशुओं को दैनिक प्रयोग में आने वाली दवाइयाँ की वितरित

 भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने अनाथ शिशुओं को दैनिक प्रयोग में आने वाली दवाइयाँ की वितरित

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई के तत्वाधान में हापुड रोड गाजियाबाद स्थित घरौंदा में रहने वाले अनाथ शिशुओं को दैनिक प्रयोग में आने वाली दवाइयां शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह पर वितरित की गईl आज का यह कार्यक्रम रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर के सम्मानित सदस्य चिकित्सक दंपति डॉ विनीत जैन व डॉ सुरेखा जैन की वैवाहिक वर्षगांठ पर माधुरी क्लीनिक के सौजन्य से आयोजित किया गयाl

इस अवसर पर रेड क्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने कहा कि आज इन अनाथ बच्चों को दवाइयां वितरित करके चिकित्सक दंपति ने बहुत ही नेक काम किया है, अगर सभी चिकित्सक व समाज सेवी इसी प्रकार समाज सेवा करें तभी हम पूरे जनपद से दरिद्रता व मलिनता को निष्कासित करके स्वस्थ व समर्थ जनपद का निर्माण कर सकते हैं l चाहे अनाथालय हो या वृद्ध आश्रम हमें दिल खोलकर तन मन धन से इनका सहयोग करना चाहिएl

स्मरणीय बनाने के लिए सुभाष गुप्ता के साथ अनुराग अग्रवाल, राकेश चतुर्वेदी व राजेश गुप्ता भी पूरे मनोभाव से उपस्थित रहकर चिकित्सक दंपति को वैवाहिक वर्षगांठ पर पटका, बुके, राम नाम का प्रतीक चित्र व मुद्रित शुभकामना संदेश देकर उच्च स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए सुखद व मंगलमय वैवाहिक जीवन की सोच के साथ हृदय तल से अभिनंदन किया l

डॉ विनीत जैन व उनकी पत्नी द्वारा ख़ुशी प्रकट करते हुए अनाथालय में निर्वासित सभी प्यारे प्यारे बच्चों को लड्डू भी वितरित किऐ गए तथा भविष्य में भी इस प्रकार की सेवाएं करते रहने का आश्वासन दियाl केंद्र के प्रवर्तक  ओंकार सिंह  द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत किया और इस प्रकार के सेवा कार्यों के लिए रेड क्रॉस गाजियाबाद व डॉ विनीत जैन और उनकी पत्नी का आभार भी प्रकट किया I

संबंधित खबर -