भागलपुर में दिखा ACS केके पाठक का एक्शन, हेडमास्टर को किया निलंबित, जानें क्यों..?

 भागलपुर में दिखा ACS केके पाठक का एक्शन, हेडमास्टर को किया निलंबित, जानें क्यों..?

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक स्कूलों की व्यवस्था को सुधारने के प्रयास में लगे हैं । स्कूलों की टाइमिंग और अलग-अलग लिए गए फैसलों को लेकर लगातार वह सुर्खियों में भी बने हैं । तमाम सुर्खियों के बीच उनका एक्शन जारी है । बीते शुक्रवार 23 फरवरी को केके पाठक का एक्शन एक बार फिर दिखने को मिला। उन्होंने नवगछिया के दो प्रखंडों रंगरा और गोपालपुर के स्कूलों का निरीक्षण किया ।

आपको बता दें शुक्रवार को केके पाठक नवगछिया के मध्य विद्यालय डुमरिया, सैदपुर हाई स्कूल एवं एसबीसी इंटर स्तरीय स्कूल लत्तीपाकर पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय डुमरिया स्कूल में सफाई और स्कूल की लचर व्यवस्था को देख वह नाराज हो गए । उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य को तुरंत निलंबित करने का आदेश दे दिया । इस दौरान केके पाठक ने स्कूलों की व्यवस्था को सही करने का निर्देश दिया ।

अपर मुख्य सचिव ने उच्च विद्यालय सैदपुर में क्लास रूम, शौचालय और प्रयोगशाला के साथ अन्य व्यवस्थाओं को देखा । इस दौरान केके पाठक ने स्कूल बच्चों से भी बात की । बच्चो से बातचीत के दौरान केके पाठक ने पढ़ाई के आलावा खेलकूद के बारे में भी पूछा । स्कूल में करीब एक घंटा गुजारने के बाद पाठक विद्यालय की व्यवस्था से वह संतुष्ट दिखे । वही एसबीसी इंटर स्तरीय हाई स्कूल में निरीक्षण के दौरान केके पाठक ने वार्षिक परीक्षा के बारे में शिक्षकों से जानकारी ली । स्कूल की व्यवस्था को देखकर वह काफी खुश हुए ।

संबंधित खबर -