बिहार विधान परिषद चुनाव 2024 के लिए CM नीतीश कुमार और राबड़ी देवी का रास्ता साफ

 बिहार विधान परिषद चुनाव 2024 के लिए CM नीतीश कुमार और राबड़ी देवी का रास्ता साफ

चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है । चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू होगी और 11 मार्च अंतिम तारीख है । 21 मार्च को विधानसभा में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी और 5 बजे से उसी दिन गिनती होगी । बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की गई है । इनका कार्यकाल दो महीने में खत्म हो रहा है ।

आपको बता दें 11 सदस्यों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी भी शामिल हैं जिनका कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है । हालांकि इन दोनों का चुनाव में रास्ता साफ है । 11 सदस्यों में नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, सैयद शाहनवाज हुसैन, प्रेमचंद्र मिश्रा, संजय झा, संतोष कुमार सुमन, मंगल पांडेय, खालिद अनवर, रामचंद्र पूर्वे, रामेश्वर महतो और संजय पासवान का नाम शामिल है जिनका कार्यकाल खत्म होने वाला है ।

मालूम हो कि द्विवार्षिक चुनाव में इस बार की परिस्थिति बदली हुई है । इस चुनाव में 21 विधायकों पर एक सदस्य का चयन होता है । उस हिसाब एनडीए के छह और महागठबंधन से पांच सदस्यों का चयन होगा । 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के विधायकों की संख्या ज्यादा थी इसलिए जेडीयू की ओर से चार विधान पार्षद थे, लेकिन बीजेपी के पास संख्या कम थी तो तीन ही विधान पार्षद थे । इस बार समीकरण ठीक उल्टा है । बीजेपी के पास 78 विधायक हैं जबकि जेडीयू के पास 45 विधायक हैं । ऐसे में चार सदस्य बीजेपी से और दो सदस्य जेडीयू से होने की उम्मीद है ।

संबंधित खबर -