बिहार के लिए PM मोदी का सौगात, 2 लाख करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास 

 बिहार के लिए PM मोदी का सौगात, 2 लाख करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 110वें मन की बात के माध्यम से पूरे देश को संबोधित किया I नमो ड्रोन दीदी किस तरह से किसानों की सहायता कर रही हैं, उसके बारे में चर्चा की I देश के विकास की भी चर्चा की I अगले दो दिनों में पीएम मोदी बिहार में हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे I इसके साथ ही अगले 10 दिनों में प्रधानमंत्री मोदी बिहार में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे I

आपको बता दें सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया नए मतदाता देश के लिए वोट करें I इसके लिए बिहार बीजेपी की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं I आगे उन्होंने कहा कि पीएम 2 मार्च को औरंगाबाद और बेगूसराय आ रहे हैं और हजारों करोड़ों की योजना को उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे I अमित शाह और रक्षा मंत्री का भी कार्यक्रम बन गया है I प्रधानमंत्री एक बार फिर चुनाव के घोषणा से पहले उद्घाटन एवं शिलान्यास के कार्यक्रम में आएंगे I

वही तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह लुटेरे हैं I भ्रष्टाचार करके सत्ता पाना चाहते हैं I हमारी पार्टी के 78 विधायक हैं जनता दल यूनाइटेड के 46 हैं I दोनों को जोड़ने पर 124 का समर्थन प्राप्त होता है I मांझी जी के समर्थन से 128 विधायकों का समर्थन है, लेकिन लुटेरे लोग जिसने बिहार को लूटकर पैसों के बल पर सत्ता को हथियाना चाहते थे I उस पर कार्रवाई होगी I उनके पिता कहते हैं ‘MY’ की पार्टी है I बेटा कहता है ‘BAAP’ की पार्टी है I मैं जानता हूं लालू यादव की पार्टी ‘माई बाप’ की पार्टी है, लेकिन बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के लिए जनता ही माई बाप है I

संबंधित खबर -