पटना में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
पटना संवाददाता : बिहार सरकार मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि अध्किंश जिलों में अगले 2 दिनों तक बारिश की संभावना है। बंगाल में लो प्रेशर की वजह से दक्षिण और उतर बिहार में पिफर से मॉनसून सक्रिय दिखेगा जिससे आमलोगों को अगले 2 दिनों में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। पटना सिटी जल स्तर बढ़ने से स्थिति बेकाबू होती दिख रही है। दोनों साइड दलदल, मिट्टी कटाव की समस्या बनती जा रही है। सुबह लोग सैर को गंगा तट कंगन घाट आने वाले लोगों की ओर से उपफनती गंगा को देखने के लिए जुट रहे है। भद्र घाट व महावीर घाट की सीढ़ी पानी में डूब चुकी है। अब घाट पर लोगों को स्नान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समीप में रहने वाले लोग गंगा के जल स्तर वृधी( से भयभीत है कि जल स्तर में वृधी )से घरों में पानी न आ जाए।