Road Accident:कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की टक्कर में 9 लोगों की मौत

 Road Accident:कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की टक्कर में 9 लोगों की मौत

बिहार के कैमूर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है I जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास रविवार को शाम 7 बजे तीन वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे कुल 9 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई I घटना के बाद NH 2 पर भीषण जाम लग गया I ग्रामीणों ने इसकी सूचना एनएचएआई और मोहनिया पुलिस को दी I

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया I मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के अंदर फंसे शव को बाहर निकलवाने और उनके पहचान करने में जुटी हुई थी I मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया सासाराम की तरफ से वाराणसी की ओर जा रही स्कार्पियो में कुल 8 लोग सवार थे I इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर देवकली के पास स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर को पार कर गई I दूसरे लेन में सामने से आई रही ट्रक और स्कार्पियो में आमने सामने की भिंड़त हो गई I

पुलिस के मुताबिक, इस भीषण टक्कर में स्कार्पियो में सवार 8 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई I स्कार्पियो ने जिस बाइक सवार को टक्कर मारी थी, उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई I ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए I इसके बाद मौके पर पहुंची मोहनिया थाना की टीम और एनएचएआई की टीम ने स्कार्पियो के अंदर फंसे शव को बाहर निकाला I पुलिस और एनएचएआई की टीम इस हादसे में आगे की कार्रवाई में जुटी गई है I

संबंधित खबर -