बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका, कांग्रेस के 2 और RJD के एक विधायक BJP में शामिल

 बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका, कांग्रेस के 2 और RJD के एक विधायक BJP में शामिल

बिहार विधानसभा में अभी बजट सत्र चल रहा है । इस दौरान बिहार की बदलती राजनीति भी देखने को मिल रही है । आज मंगलवार को कांग्रेस और आरजेडी के विधायक टूट गए । कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ सौरभ और मुरारी गौतम सत्तापक्ष में आकर बैठे । इसके अलावा आरजेडी की विधायक संगीता देवी पला बदल कर सत्तापक्ष में आकर बैठ गईंं ।

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के सिद्धार्थ सौरभ, मुरारी गौतम और आरजेडी की संगीता देवी अब एनडीए खेमे में शामिल हो गए हैं । कहा ये भी जा रहा है कि तीनों नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं । इसको लेकर बीजेपी आलाकमान से बात हो गई है । इस वाकये के बाद एक बार फिर बिहार की राजनीति तेज हो गई है । कांग्रेस और आरजेडी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है । इससे पहले आरजेडी के दो और विधायक टूटे थे । इसमें चेतन आनंद और नीलम देवी शामिल थीं ।

आपको बता दें इस टूट को लेकर कांग्रेस एमएलए डॉ. अजय कुमार ने कहा कि जो छह से सात विधायकों की टूट की बात कही जा रही है इसमें तो क्या होने वाला है? ये आप ही (मीडिया) लोग जान सकते हैं । टूट रोकने को लेकर कांग्रेस की कोशिश पर उन्होंने कहा कि यह तो फ्लोर टेस्ट के दिन तक तो सब ठीक ही था । अब आज नहीं है तो कल क्या होगा? कौन जानता है ।

संबंधित खबर -