धुबरी कृषि विज्ञान केंद्र ने साइंटिफिक एडवाइजरी मंडली का हुआ बैठक

 धुबरी कृषि विज्ञान केंद्र ने साइंटिफिक एडवाइजरी मंडली का हुआ बैठक

निचले असम के धुबरी जिले के अंतर्गत चापर के नजदीक हल्दीबाड़ी में स्थित धुबरी कृषि विज्ञान केंद्र के सभा कक्ष में मंगलवार के प्रातः 10:00 बजे से वैज्ञानिक सलाहकार मंडली की एक बैठक आयोजित किया गया। असम कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कृषि विज्ञान केंद्र (धुबरी के 2024-2025 वित्तीय वर्ष के संदर्भ में आयोजित इस सभा में असम कृषि विश्वविद्यालय के सहयोगी संप्रसारण शिक्षा संचालक ड० रंजित कुमार साऊद ने अध्यक्षता किया।

इस के उद्देश्य जेष्ठ वैज्ञानिक ड० फकर उद्दीन आली अहमेंद ने किया। इस सभा में असम कृषि विश्वविद्यालय के सहयोगी गबेश्ना संचालक (पशुधन ) ड० एच के भट्टाचार्य और शरत चंद्र सिंह कृषि विश्वविद्यालय के सहयोगी विज्ञानगुरु ड० रंजित शर्मा आदि अतिथियो ने पशु पालन, कृषि, मछली पालन आदि विभिन्न पहलुओं पे प्रकाश डालते हुए भाषण प्रदान किया। कृषि , मीन, पशु पालन, फॉरेस्ट, नाबार्ड,आदि विभाग के कई एक आला अधिकारियों में इब्राहिम आली खान, कुंतल पुरोकायेस्थ, चक्रपाणि राय, ड० कृष्ण पाठक, आजीम आहमेड के उपरांत के वी के ( धुबरी ) के अधिकारी अभिजीत पाल , नवनीता नाथ, भास्कर बरूया, प्रदीप राय, भास्कर तालुकदार, विकाश घोरफलीया,सौरभ कुमार दत्त ,अनुरानन सोनोवाल आदि ने इस वैज्ञानिक सलाहकार मंडली के बैठक में उपस्थित होकर अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।

बताया जाता है कि धुबरी केवीके के भांति बंगाईगांव कृषि विज्ञान केंद्र के ओर से भी आज दिन के दो बजे से नॉर्थ बंगाईगांव में स्थित होटल जहान्वी में एक सभा संपन्न किया गया। बंगाईगांव में भी आयोजित यह सभा भी ड० फकर उद्दीन आली अहमेंद निगरानी कर रहे थे।

संबंधित खबर -