बिहार में प्रधान शिक्षक के 40247 और प्रिंसिपल के 6061 पदों पर निकली भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आखिरकार प्रधान शिक्षकों और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसीपल की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया I इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 मार्च से दो अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं I आवेदन बिहार लोक सेवा आयोग की आधिाकरिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर किया जा सकता है I दरअसल, बीपीएसी ने प्रधान शिक्षकों के 40,247 और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल के 6061 पदों पर भर्ती निकाली है I
आपको बता दें प्रधान शिक्षकों के लिए जो भर्ती निकाली गई है, उसमें 10081 के पद अनराक्षतित वर्ग के लिए, 4028 पद उनके लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, 8041 पद अनूसूचित जाति के लिए, 808 पद अनूसूचित जनजाति के लिए, 7245 पद पिछड़ा वर्ग के लिए और 10056 पद अति पिछड़ा वर्ग के लिए हैं I प्रधान शिक्षकों को जो प्रारभिंक सैलरी दी जाएगी, वो 30,500 रुपये होगी I इन पदों पर होने वाला चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा I
वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निकलने वाली 6061 पदों पर प्रिंसिपल की भर्ती की बात की जाए तो इसमें 1340 पद अनराक्षतित वर्ग के, 576 पद उनके लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, 1283 पद अनूसूचित जाति के, 128 पद अनूसूचित जनजाति के, 1139 पद पिछड़ा वर्ग के और 1595 अति पिछड़ा वर्ग के हैं I उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रिंसिपल को मिलने वाली सैलरी की बात की जाए तो क्लास 9 से 12 तक के प्रिंसिपल का वेतन 35,000 होगा I इनका चयन भी लिखित परीक्षा के आधार पर ही होगा, जो दो पार्ट में होगी I पहले में सामान्य अध्ययन और दूसरे में बीएड सबजेक्ट की परीक्षा ली जाएगी I इसमें भी कुल 150 अंक ही होंगे I साथ ही इसके लिए भी शिक्षकों को ढाई घंटे का ही वक्त दिया जाएगा I