लोकसभा चुनाव को लेकर दिव्यांगजनों मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन के निर्देश के आलोक में जिले में सत प्रतिशत मतदान संपन्न करने के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा विभिन्न माध्यमों से लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी मतदाताओं से अपील किया जा रहा है कि अपना मत अवश्य दें और लोकतंत्र की नींव को मजबूत करें।
सभी मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है।मतदान आपका कर्तव्य भी है और अधिकार भी है। आज सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नेहा के नेतृत्व में कई स्थलों पर दिव्यांगजनों मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। दरभंगा ज़िला में आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर दिव्यांगजनो की भागीदारी बढ़ाने एवम् जागरूकता हेतु दिव्यांगजनो के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
उपस्थित सभी दिव्यांगजनो को मतदाता सूची मे नाम जुडवाने से ले कर पोलिंग मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाएं के बारे मे बताया गया। साथ ही लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत सक्षम app से भी अवगत कराया गया एवम् ज़िला के सभी दिव्यांग वोटर्स को वोट लड़ने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया। उपस्थित सभी लोगों से फीडबैक के तहत मतदान मे होने वाली समस्याओं एवम् मतदान को और सुगम बनाने पर चर्चा की गई। मतदाता जागरूकताकता अभियान लगातार चलाया जाएगा।