सामाजिक संस्था मानवता ने लगाया 80 वां निशुल्क हेल्थ मेला शिविर
गाजियाबाद: गोविंदपुरम स्थित आइडियल इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में सामाजिक कार्यों में अग्रणी सामाजिक संस्था- मानवता की ओर एक कदम ट्रस्ट रजि. के तत्वाधान में आज 80 वां निशुल्क हेल्थ मेला शिविर का भव्य आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर दीपांकर मिश्रा, डॉ. अनुभव मिश्रा, डॉ .ऋतिक आनंद दंत -रोग विशेषज्ञ की टीम, डॉक्टर उपदेश वर्मा होम्योपैथिक फिजिशियन, डॉक्टर दीक्षा केसरवानी त्वचा- रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर श्वेता त्यागी एवं डॉ. अतुल त्यागी फिजियोथैरेपिस्ट, वेदांता नेत्रालय आंखों के विशेषज्ञ की टीम, एवं डी.एस. डायग्नोस्टिक पैथलेब टीम द्वारा विभिन्न निशुल्क शुगर टेस्ट, बी.पी. वजन, थायराइड टेस्ट, ब्लड ग्रुप आदि टेस्टों की जांच की गई। लगभग 350 मरीज ने अपनी विभिन्न -विभिन्न जांच एवं डॉक्टर से विचार -परामर्श किया।
इस शुभ अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल मोनालिसा फर्नांडीज सभी डॉक्टर, मुख्य अतिथि डॉ .उदिता त्यागी मैसेज इंडिया एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता तथा मानवता की ओर एक कदम ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. राजीव त्यागी ‘राज’ का आभार व्यक्त किया। युसूफ अवसर पर डॉ. निलेश गुप्ता, आरएस तिवारी उपाध्यक्ष, टीचर एंड स्टाफ उपस्थित रहा I