जेडीएम हॉस्पिटल पर कोरोना इलाज में मनमानी करने का आरोप कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज
संवाददाता, पटना : कंकड़बाग थाने में पूर्वी इन्द्रानगर स्थित जेडीएम हॉस्पिटल प्रशासन व अन्य के खिलापफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। जिला कार्यक्रम समन्वयक के बयान के आधर पर आइपीसी की धरा 341, 342, 406, 420, 120 बीद्ध, 34 व महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी पिफलहाल गिरफ्रतारी नही हुई है। इसमें हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन समेत पांच आरोपित बनाये गये है। हॉस्पिटल पर मरीज के साथ जोर-जबरदस्ती, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, अवैध् व मनमानी फीस रख कर जबरन फीस वसूली का आरोप है। पुलिस प्रशासन द्वारा बुध्वार को हॉस्पिटल सील कर दिया जाएगा। कंकड़बाग थानाअध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि मरीज को कोरोना के साथ अन्य बीमारियां भी थी इलाज के बाद 6.34 लाख का बिल दिया गया।
अस्पताल मरीज द्वारा काफी आग्रह करने पर भी रकम को लेने का दबाव बनाने हेतु मरीज को हॉस्पीटल में ही बंद कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने पटना सदर अनुमंडल पदाध्किरी तनय सुल्तानिया के नेतृत्व में जांच टीम बनायी। टीम ने परिजनों, मरीजो, कर्मियों से पूछताछ में मामले को सही पाया गया इसके बाद जिलाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया साथ ही सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों को उचित फीस रखने, अस्पताल में आइटमवार फीस की सूची प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है तथा मरीजो को पक्का पुर्जा देने को भी कहा है।