सुशांत मामला : सुप्रीम कोर्ट का फैसला- सीबीआई से जांच होगी

 सुशांत मामला : सुप्रीम कोर्ट का फैसला- सीबीआई से जांच होगी

संवाददाता : सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच सीबीआई करेगी। रिया चक्रवर्ती सुशांत की एक्स गर्लप्रेंफड ने इस मामले को पटना से मुंबई ट्रांसपफर की अर्जी लगाई थी। आज शीर्ष अदालत ने पांच पक्षों की याचिकाओं पर सुनवाई हुई। ये पांच पक्ष महाराष्ट्र सरकार, बिहार सरकार, सीबीआई, रिया चक्रवर्ती तथा सुशांत सिंह राजपूत का परिवार है। इस मामले को सीबीआई को सौंपने को लेकर बिहार और महाराष्ट्र के बीच घमासान हो चुका है।

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने कहा कि रिया चक्रवर्ती ने पुराने स्टाफ को क्यों हटाया, सुशांत सिंह राजपूत को रिया कंट्रोल करना चाहती थी इसीलिए उसने पुराने लगभग सभी स्टाफ को हटा दिये गये। रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा कि सुशांत के परिवार के तरफ से लगाये गये आरोप पूरी तरह गलत है। इस बीच, सुशांत के भाई ने कहा कि गवाहों धमकी दी जा रही है इस कारण महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जानी चाहिए। सुशांत के पिता के. के. सिंह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के बैंक खाते से 15 करोड़ रूपये अवैध् तरीके रिया चक्रवर्ती ने अपने खाते में ट्रासफर करा लिए और उसे मानसिक कष्ट पहुँचाया गया।

संबंधित खबर -