Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा इलेक्शन की तारीखों का ऐलान, सात चरणों में होगा चुनाव
देश में लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है । चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है । किस राज्य में, किस दिन और कितने चरण में वोटिंग होगी और कब नतीजों की घोषणा होगी, इन सभी को लेकर तारीखों की घोषणा इलेक्शन कमीशन ने कर दी है ।
आपको बता दें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 543 लोकसभा सीटों के लिए सात फेज में वोट डाले जाएंगे और 4 जून को चुनाव के नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा । पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और आखिरी मतदान 1 जून को होगा ।
सात चरण में होगा मतदान
19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे ।
दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा और 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी ।
7 मई को तीसरा चरण होगा जिसमें 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीट पर मतदान होगा ।
13 मई को तीसरे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोड डलेंगे ।
20 मई को पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होगा ।
25 मई को छठे चरण में सात राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर वोट डाला जाएगा ।
सातवां चरण 1 जून को होगा और 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा ।