बिहार शिक्षक बहाली पेपर लीक कांड में अब तक 313 अभ्यर्थी गिरफ्तार

 बिहार शिक्षक बहाली पेपर लीक कांड में अब तक 313 अभ्यर्थी गिरफ्तार

बिहार में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड में EOU ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है I इस केस में अब तक 313 अभ्यर्थियों को लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है I गिरफ्तारी किये गये लोगों में शिक्षक बहाली परीक्षा देने वाले लोगों के अलावा संगठित गिरोह के सदस्य भी शामिल हैं I इसमें सभी लोगों को शनिवार की देर रात पटना सिविल कोर्ट स्थिति EOU के विशेष न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया I

आपको बता दें बीपीएससी की तरफ से इस केस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है I बीपीएससी का कहना है कि आयोग बिना साक्ष्य के शिक्षक बहाली परीक्षा को रद्द नहीं करेगा I आयोग ने समीक्षा बैठक कर इस बात का फैसला लिया I आर्थिक अपराध ईकाई से आयोग ने पेपर लीक को लेकर ठोस साक्ष्य मांगा है साथ ही आयोग ने आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं I आयोग का कहना है कि कथित रूप से प्रश्न पत्र लीक का कोई प्रमाण नहीं है I

जानकारी के अनुसार 266 लोगों को पटना के बेऊर जेल भेजा गया जिसमें 88 महिलाएं हैं I आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने इस मामले में अब तक 150 अकाउंट की जांच की है I सभी अकाउंट से पैसे के लेन-देन के साक्ष्य मिले हैं I UPI से भी पैसे का लेन-देन किया गया है साथ ही 300 मोबाइल डेटा भी डंप किया गया है I ईओयू की टीम सभी मोबाईल की जांच करने में जुटी हुई है I पूरे मामले की जांच के लिए ईओयू द्वारा एसआईटी का गठन कर दिया गया है I वही साइबर सेल के एसपी वैभव शर्मा को एसआईटी का नेतृत्व सौंपा गया है I इस टीम में 8 सदस्य शामिल रहेंगे जिसमें एएसपी से लेकर डीएसपी और पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के अफसर शामिल हैं I

संबंधित खबर -