आज दिल्ली के लिए CM नीतीश कुमार होंगे रवाना, अगले दो दिन में NDA में हो सकता है सीट बंटवारा
लोकसभा चुनाव के तारीख के ऐलान हो गया है I इस साल सात चरणों में चुनाव होने हैं I इन सबके बीच बिहार में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है I चाहे बिहार एनडीए की बात कर लें या फिर महागठबंधन की, दोनों में पेंच फंसा हुआ नजर आ रहा है I इन सबके बीच खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोमवार को दिल्ली रवाना होने वाले हैं I
जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार नीतीश कुमार आज शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे I रात 8.15 तक वह दिल्ली पहुंचेंगे I दिल्ली में BJP के शीर्ष नेताओं के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात हो सकती है I बिहार में NDA के भीतर अगले दो दिन में सीट बंटवारा हो सकता है I अंतिम फैसला होने पर दिल्ली से ही NDA के गठबंधन का ऐलान हो सकता है I सीएम का 21 मार्च को लौटने का कार्यक्रम है I अगला दो दिन यानी 19 और 20 मार्च बिहार के NDA गठबंधन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है I
मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार आंख दिखाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं I वह अपनी आंखों का इलाज दिल्ली में करा रहे हैं I कई बार पहले भी जा चुके हैं I इन सबके बीच सीट बंटवारा नहीं हुआ है तो माना जा रहा है कि दिल्ली में इस पर बात हो सकती है I टिकट बंटवारे पर बीजेपी नेताओं से फाइनल चर्चा हो सकती है I बता दें कि दिल्ली में उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान पहले से ही मौजूद हैं I