बिहार में होली को लेकर परीक्षा टली, सरकारी स्कूलों में गुड फ्राइडे की छुट्टी रद्द

 बिहार में होली को लेकर परीक्षा टली, सरकारी स्कूलों में गुड फ्राइडे की छुट्टी रद्द

बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से चार और छठी-सातवीं के लिए होने वाली वार्षिक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है I वहीं सरकारी स्कूलों में गुड फ्राइडे की 29 मार्च की छुट्टी रद्द हो गई है I 29 मार्च को वार्षिक परीक्षा होगी I पहले यह परीक्षा 25 मार्च को होनी थी लेकिन होली को देखते हुए बदलाव किया गया है I

आपको बता दें बिहार में कई जगहों पर 25 तो कहीं पर 26 मार्च को होली मनाई जाएगी I भले परीक्षा 25 मार्च को नहीं होगी लेकिन 25 मार्च को होली के दिन शिक्षकों, छात्रों को स्कूल आना है या नहीं इसको लेकर शिक्षा विभाग ने कोई आदेश जारी नहीं किया है I ऐसे में संशय वाली स्थिति बनी हुई है I सरकारी स्कूलों में होली की छुट्टी 26 एवं 27 मार्च को रहेगी. इसको लेकर शिक्षकों में भी नाराजगी है I

बिहार राज्य परियोजना परिषद की ओर से पत्र जारी किया गया है I इसमें कहा गया है कि अब 25 मार्च को होने वाली गणित और पर्यावरण और सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा अब 29 मार्च को आयोजित की जाएगी I बता दें कि कक्षा 1 से 4 एवं कक्षा 6-7 की परीक्षा है I

संबंधित खबर -