गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर सपा ने बदला प्रत्याशी
क्या समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से डॉ महेंद्र सिंह नागर को प्रत्याशी बनाकर गलती की थी? यह प्रश्न अब पीछे छूट चुका है क्योंकि पार्टी नेतृत्व ने उनके स्थान पर राहुल अवाना का चयन कर लिया है। राहुल अवाना नोएडा के गांव असगर पुर के मूल निवासी हैं और कभी महेंद्र सिंह भाटी (स्वर्गीय विधायक) के सामने कांग्रेस प्रत्याशी रहे ग्रेटर नोएडा के गांव साकीपुर निवासी जिले सिंह भाटी के सगे भांजे हैं।
उनके दादा लंबे समय तक गांव के प्रधान रहे। उनके परिवार की गिनती नोएडा के अच्छे धनाढ्य गुर्जर परिवारों में होती है। दरअसल पहले प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर के नाम की घोषणा होने के साथ ही पार्टी में उनका विरोध शुरू हो गया था। हालांकि पार्टी का एक धड़ा उनके समर्थन में अंतिम समय तक नेतृत्व को समझाने में जुटा रहा। उनका समर्थन कर रहे धड़े को लेकर पार्टी के स्थानीय संगठन में तमाम चर्चाएं हैं। इससे स्थानीय संगठन से लेकर शीर्ष स्तर के कुछ नेताओं की सत्यनिष्ठा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
उधर राहुल अवाना पिछले चार पांच दिनों से लखनऊ में ही डेरा डाले हुए थे। उनके साथ नोएडा के कई पुराने और प्रभावशाली सपा नेता भी थे। अंततः राहुल अवाना और उनके साथ गए लोग पार्टी नेतृत्व को यह समझाने में सफल रहे कि नतीजा चाहे जो हो परंतु जोर शोर से चुनाव लड़ने के लिए डॉ महेंद्र नागर के मुकाबले राहुल अवाना इक्कीस साबित होंगे।