बी.डी.आर.डी.सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध विद्यालय बिशम्बर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में आज 21 मई को वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया I
सर्वप्रथम कॉलेज के प्रबंधक श्री राकेश कुमार गर्ग जी तथा प्रधानाचार्य जी ,समाज सेवी ओमप्रकाश गोयल जी, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य देवदत्त जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके पश्चात कार्यक्रम का संचालन आचार्य संजय जी के द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि परीक्षाफल देना क्यों आवश्यक है क्योंकि व्यक्ति जीवन भर हार और जीत का सामना करता रहता है जिससे उसे अच्छी और बुरी अनुभूति होती है बुरी अनुभूति आगे का रास्ता बताती है अच्छी अनुभूति उसे संतुष्टि देती है इसी क्रम में 2022- 2023के सत्र में हाई स्कूल में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाली छात्राएं ख्वाहिश ,भावना और उमा को भी पुरस्कृत किया गया इसके पश्चात प्रत्येक कक्षा से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले सभी छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया I
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जेपी सिंह जी ने अपने वक्तव्य में कहा की विद्यालय गरीब से गरीब बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करता है और आगे भविष्य में भी ऐसा करता रहेगा उन्होंने बताया कि इंग्लिश मीडियम की कक्षा 6 से 11 तक चलेंगे जो कि क्षेत्र के लिए बड़े गर्व की बात है साथ ही उन्होंने बताया की बालिकाओं के लिए एनसीसी की व्यवस्था भी इसी सत्र से हो गई है वे छात्रा जो देश की सेवा करना चाहती हैं उनके लिए यह बहुत बड़ा अवसर है अंत में सभी छात्र-छात्राओं को उनके रिजल्ट के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी तथा सभी अभिभावक बन्धुओं का आभार व्यक्त किया I इस कार्यक्रम में बी के सिंह जी, भास्कर जी राकेश जी गगन जी ओमकार जी धर्मवीर जी यशवीर जी राजकुमार शर्मा जी अंजू जी रूबी जी कविता जी राजकुमार वर्मा जी गोपाल जी राहुल जी उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ I