बिहार में इंडिया गठबंधन की सीट तय, पूर्णिया सीट को लेकर फस पेंच

 बिहार में इंडिया गठबंधन की सीट तय, पूर्णिया सीट को लेकर फस पेंच

महागठबंधन में बिहार के सीट बंटवारे को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है I बिहार में विपक्षी गठबंधन के बीच सीट बंटवारे का ऐलान आज शाम में होने की संभावना जताई जा रही है I बिहार में RJD 26, कांग्रेस 9, वाम दल 5 सीटों पर लड़ सकते हैं I कांग्रेस के खाते में किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना साहिब, सासाराम तय है I नौवीं सीट महाराजगंज/ शिवहर/वैशाली में से कोई एक हो सकती है I सीपीआई एमएल को आरा, काराकाट, नालंदा को मिलना तय है I सीपीआई एमएल सीवान भी मांग रही है I

वहीं, पूर्णिया सीट के लिए कांग्रेस की कोशिश कामयाब नहीं हुई I ऐसे में पप्पू यादव अकेले चुनाव मैदान में उतर सकते हैं I सीपीआई को बेगूसराय और सीपीएम को खगड़िया सीट मिलने जा रही है I बची हुई सीटों पर आरजेडी लड़ेगी I पशुपति पारस और मुकेश सहनी यदि ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होते हैं तो उन्हें आरजेडी कोटे से एडजस्ट किया जाएगा I लालू यादव और तेजस्वी यादव आज पटना लौट आयेंगे I इसके बाद ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल आपस में बात कर सीट बंटवारे का ऐलान करने का समय तय करेंगे I

आपको बता दें कि ‘इंडिया’ गठबंधन में बिहार की सीटों को लेकर मामला सुलझाना इतना आसान नहीं है I आरजेडी कई सीटों पर प्रत्याशियों को टिकट दे दी है I इसके साथ ही सीपीआई भी दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है, लेकिन अभी तक गठबंधन की तरफ से कोई सयुक्त घोषणा नहीं हुई है I इससे कांग्रेस की परेशानी बढ़ गई है I कई सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार को उतारना चाहती है, लेकिन वहां से आरजेडी ने उम्मीदवार खड़ा कर दिया है I

संबंधित खबर -