बिहार में इंडिया गठबंधन की सीट तय, पूर्णिया सीट को लेकर फस पेंच
महागठबंधन में बिहार के सीट बंटवारे को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है I बिहार में विपक्षी गठबंधन के बीच सीट बंटवारे का ऐलान आज शाम में होने की संभावना जताई जा रही है I बिहार में RJD 26, कांग्रेस 9, वाम दल 5 सीटों पर लड़ सकते हैं I कांग्रेस के खाते में किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना साहिब, सासाराम तय है I नौवीं सीट महाराजगंज/ शिवहर/वैशाली में से कोई एक हो सकती है I सीपीआई एमएल को आरा, काराकाट, नालंदा को मिलना तय है I सीपीआई एमएल सीवान भी मांग रही है I
वहीं, पूर्णिया सीट के लिए कांग्रेस की कोशिश कामयाब नहीं हुई I ऐसे में पप्पू यादव अकेले चुनाव मैदान में उतर सकते हैं I सीपीआई को बेगूसराय और सीपीएम को खगड़िया सीट मिलने जा रही है I बची हुई सीटों पर आरजेडी लड़ेगी I पशुपति पारस और मुकेश सहनी यदि ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होते हैं तो उन्हें आरजेडी कोटे से एडजस्ट किया जाएगा I लालू यादव और तेजस्वी यादव आज पटना लौट आयेंगे I इसके बाद ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल आपस में बात कर सीट बंटवारे का ऐलान करने का समय तय करेंगे I
आपको बता दें कि ‘इंडिया’ गठबंधन में बिहार की सीटों को लेकर मामला सुलझाना इतना आसान नहीं है I आरजेडी कई सीटों पर प्रत्याशियों को टिकट दे दी है I इसके साथ ही सीपीआई भी दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है, लेकिन अभी तक गठबंधन की तरफ से कोई सयुक्त घोषणा नहीं हुई है I इससे कांग्रेस की परेशानी बढ़ गई है I कई सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार को उतारना चाहती है, लेकिन वहां से आरजेडी ने उम्मीदवार खड़ा कर दिया है I