Bihar News: नवादा में शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, 4 पुलिसकर्मी जख्मी
बिहार के नवादा में शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर बुधवार की रात हमला हो गया । इस हमले में थाना प्रभारी और पुलिस के तीन जवान जख्मी हो गए । मामला काशीचक थाना क्षेत्र का है । मधेपुरा गांव में शराब माफिया को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गई थी । इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया ।
काशीचक थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मधेपुरा गांव में शराब का धंधा किया जा रहा है । इस सूचना के आधार पर वह अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे । वे जैसे ही गाड़ी से उतरे तो शराब माफिया ने हमला कर दिया । उन्होंने कहा कि शराब बिक्री की सूचना पर मधेपुरा गांव के पासवान टोला में छापेमारी करने के लिए पुलिस पहुंची थी ।
आपको बता दें इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । 30 नामजद और 80 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है । पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी में जुट गई है । हालांकि पुलिसकर्मी को चोट लगी है और जख्मी हुए हैं लेकिन गांव के लोगों की ओर से पुलिस पर ही आरोप लगाए जा रहे हैं ।