जम्मू-कश्मीर सड़क हादसे में बिहार के 9 मजदूरों की मौत, CM ने जताया दुःख
जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में शुक्रवार को 10 लोगों की मौत हो गई I मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में बिहार के बगहा के 9 मजदूरों की मौत हो गई I इससे इलाके में कोहराम मच गया है I मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है I मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में बगहा के रहने वाले मजदूरों की मौत पर गहरी दुःख संवेदना व्यक्त की है I मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है I मैं इस घटना से काफी मर्माहत हूं I मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है I
आपको बता दें बगहा के रहने वाले नौ लोगों की कश्मीर में काम के सिलसिले में जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई I कश्मीर के रामबाग में 300 फिट गहरे खाई में गाड़ी गिर गई I इस घटना में कुल 10 लोगों की मौत हो गई I इसमें गाड़ी चालक भी शामिल है I ऐसी संभावना है कि मृतक मजदूर बगहा के हैं I सभी लोगों अपने में रिश्तेदार थे I ये हादसा एनएच 44 पर हुआ है I पीएम ने इस घटना पर दुख जताया है और मरने वालो को 2 लाख और घायल को 50 हजार देने का ऐलान किया है I
इस घटना में पिपरासी के बहरी स्थान का पीपरासी के भैसहिया गांव के दो भाई इंद्रजीत बीन और अवधेश बीन, नौरंगिया थाना के सिरिसिया के रामबेलास बिन, भैरोगंज थाना के इनबरवा के विपिन मुखिया, बेलौरा रामनगर थाना के राजन मुखिया, कैलाश नगर के राजकुमार की मौत की बात कही जा रही है I अन्य की जानकारी ली जा रही है I बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही नौ लोग एक साथ काम तलाशने कश्मीर गए थे I ये सभी आपस में सगे-संबंधी बताए जा रहे हैं I