Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, शिवांकर कुमार ने किया टॉप

 Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, शिवांकर कुमार ने किया टॉप

बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया गया I रविवार की दोपहर पटना के सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन के सभागार में अध्यक्ष आनंद किशोर ने 10 वीं का रिजल्ट जारी किया I 10वीं के छात्र-छात्राएं इसका काफी समय से इंतजार कर रहे थे I हर साल की तरह इस साल भी रिजल्ट का प्रदर्शन शानदार रहा I इस बार 10वीं के रिजल्ट में शिवांकर कुमार ने टॉप किया I

आपको बता दें शिवांकर को 489 अंक प्राप्त हुए हैं I बिहार बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट में 82.91% छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है I 13,79,542 विद्यार्थी पास हुए हैं I मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का परीक्षाफल समिति की वेबसाइट https://bsebmatric.org या http://results.biharboardonline.com पर छात्र-छात्राएं देख सकते हैं I इसके अलावा secondary.biharboardonline.com पर लॉगऑन कर रिजल्ट को देखा जा सकता है I

मालूम हो कि बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित की गई थी I 10वीं क्लास की परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें 8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं हैं I लगभग 16.4 लाख छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे I

संबंधित खबर -