सारण से रोहिणी आचार्य लड़ेंगी चुनाव, लालू-राबड़ी संग हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना

 सारण से रोहिणी आचार्य लड़ेंगी चुनाव, लालू-राबड़ी संग हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना

रोहिणी आचार्य ने चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले सोमवार को अपने माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-पाठ कर भगवान का आशीर्वाद लिया I बिहार के सारण जिले में बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य टक्कर देगी I रोहिणी आचार्य कल यानी 2 अप्रैल से सारण में चुनावी अभियान शुरू करेंगी I इस दौरान वह डोर टू डोर कैंपेन, रोड शो और रैलियां करेंगी I

वहीं इससे पहले रोहिणी आचार्य आज अपने माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-पाठ कर भगवान का आशीर्वाद लिया I हरिहरनाथ मंदिर में भगवान विष्णु और भोलेनाथ की प्रतिमा एक साथ स्थापित है I यहां रोहिणी के साथ भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता पहुंचे I

आपको बता दें इस लोकसभा चुनाव से रोहिणी आचार्य अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत करने जा रही हैं I सारण को राजद का गढ़ माना जाता था I लालू यादव चार बार लोकसभा का चुनाव यहां से जीते हैं I वहीं राबड़ी 2014 में यहां से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गई थी I बीजेपी ने सारण से राजीव प्रताप रूढ़ी को प्रत्याशी बनाया है I अभी प्रताप ही यहां के सांसद हैं I इस बार सारण सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है I आपको पता हो कि रोहिणी आचार्य ने कुछ समय पहले अपनी किडनी पिता लालू यादव को दी थी, तब लालू का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था I

संबंधित खबर -