पप्पू यादव नहीं बने हैं कांग्रेस के सदस्य! पूर्णिया से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, जानें कैसे…?

 पप्पू यादव नहीं बने हैं कांग्रेस के सदस्य! पूर्णिया से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, जानें कैसे…?

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार का पूर्णिया हॉट सीट बना है। बहुमत में काफी चर्चा के बाद भी यह सीट कांग्रेस को नहीं मिल सकी, लेकिन लालू यादव अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने के बाद फैसला कर चुके हैं कि वह हर हाल में पूर्णिया से विपक्ष का चुनाव लड़ेंगे। अब कांग्रेस के उच्च कार्यालय के सामने आए बयान में यह खबर आ रही है कि मज़हबी यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण नहीं की है।

बताया जा रहा है कि यही वजह है कि पप्पू यादव को पार्टी का सिंबल देने का सवाल नहीं उठता है । ऐसे में यदि वो निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरते हैं तो पार्टी कोई कार्रवाई भी नहीं कर सकती है । पूर्णिया सीट को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा है कि गठबंधन आलाकमान की सहमति से हुआ है । अगर कोई परिस्थिति आती है तो फैसला आलाकमान करेगा ।

आपको बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया सीट को लेकर कई बयान दे चुके हैं । उन्होंने कहा है कि पूर्णिया उनकी जिंदगी है, लाइफलाइन है । वह पूर्णिया को नहीं छोड़ सकते हैं । पप्पू यादव दो अप्रैल को ही नामांकन दाखिल करने वाले थे । हालांकि उन्होंने बाद में जानकारी दी कि वह अब दो की जगह चार अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे । हालांकि पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लालू यादव से अपील की है कि वह पूर्णिया सीट के बारे में सोचें और इसे कांग्रेस को दे दें ।

संबंधित खबर -