शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, D और E ग्रेड पाने वाले बच्चों की गर्मी के छुट्टी में भी होगी क्लास
पटना जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं के बच्चों की दक्ष कक्षा एक अप्रैल शुरू हो गई, जो एक मई तक चलेगी। वार्षिक परीक्षा में डी और ई ग्रेड पाने वाले बच्चों को भी दक्ष कक्षा में शामिल किया गया है I
आपको बता दें 15 मई को दक्ष कक्षा में शामिल बच्चों की विशेष परीक्षा भी होगी। इसमें इन बच्चों को शामिल होना अनिवार्य है। कक्षा पांचवीं और आठवीं के वैसे बच्चे जिन्होंने वार्षिक परीक्षा में डी और ई ग्रेड प्राप्त किया है, उनके लिए गर्मी की छुट्टी के दौरान भी दक्ष कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार, गर्मी की छुट्टियों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक दक्ष कक्षा संचालित की जाएगी। इसके अलावा, हाई स्कूल के बच्चों के लिए भी 16 मई तक विशेष कक्षा संचालित की जाएगी। विशेष व दक्ष कक्षा का संचालन स्कूलों से टैग शिक्षकों द्वारा ही किया जाएगा।