तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा जमुई में मोदी परिवारवाद पर क्यों नहीं बोले…
जमुई लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए जा रहे तेजस्वी यादव को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने घेर लिया । इस दौरान पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई में परिवारवाद की बात क्यों नहीं की, क्योंकि वो देख रहे हैं कि बिहार में हर जगह जो भी प्रत्याशी खड़े हुए हैं वो किसी ना किसी घराने से हैं । तेजस्वी ने जमुई के विकास को लेकर भी पीएम पर निशाना साधा ।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि “जमुई जा रहे हैं, जनता के बीच जांएगे, उन्हें हकीकत बताएंगे । पीएम मोदी बताएं कि उन्होंने जमुई की जनता के लिए क्या किया । जमुई का कितना विकास हुआ । कौन सा कारखाना लगवा दिया । जनता ये सब समझती है, हमलोग जनता के बीच जाकर अपनी बात रखेंगे” ।
इसके साथ ही उनसे जब पूछा गया कि पीएम कहते हैं कि 10 साल का काम तो ट्रेलर है, अभी आगे बहुत कुछ बाकी है । इस पर उन्होंने कहा कि देश में सब कुछ तो खत्म हो गया अब बचा क्या है कि वो करेंगे । हालांकि लालू यादव के गिरफ्तारी वारंट पर उन्होंने कुछ नहीं कहा और आगे बढ़ गए ।