नवरात्रि में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने खाई मछली, वीडियो वायरल
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक वीडियो में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के साथ मछली और रोटी खाते नजर आ रहे हैं । ये वीडियो तेजस्वी ने मंगलवार (को एक्स पर शेयर किया है । उन्होंने पोस्ट कर लिखा, “चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन” । तेजस्वी ने कहा कि उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान 10-15 मिनट का जो समय मिलता है वह उसी में लंच कर लेते हैं । लंच में दिखाया कि सत्तू और शरबत की भी व्यवस्था है ।
आपको बता दें लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सहयोगी मुकेश सहनी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां कर वोट मांग रहे हैं । वीडियो में तेजस्वी यादव के बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी अपनी बात कही । उन्होंने कहा कि वे लोग जो मछली खा रहे हैं उसे चेचरा कहते हैं । कहा कि हम दोनों को साथ देखकर कई लोगों को मिर्ची लग रही होगी ।
बताया जा रहा है कि ये पोस्ट नवरात्र के पहले दिन का है । हालांकि पोस्ट में तेजस्वी ने आठ तारीख लिख दिया है । इसके जरिए उन्होंने साफ कर दिया है कि उन्होंने नवरात्र में मछली नहीं खाई है । वीडियो एक दिन पहले का है । वीडियो में मुकेश सहनी बता रहे हैं कि ये चेचरा मछली है जो मिथिलांचल के कोसी नदी में पाई जाती है । चुनाव प्रचार के बाद जो समय मिल रहा है उस दौरान हम लोग हेलिकॉप्टर में ही लंच कर लेते हैं । वो ये भी कहते हैं कि “वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी, मिर्ची हमसे मांग लें । हम लोग निश्चित रूप से सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं ।”