नवरात्रि में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने खाई मछली, वीडियो वायरल

 नवरात्रि में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने खाई मछली, वीडियो वायरल

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक वीडियो में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के साथ मछली और रोटी खाते नजर आ रहे हैं । ये वीडियो तेजस्वी ने मंगलवार (को एक्स पर शेयर किया है । उन्होंने पोस्ट कर लिखा, “चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन” । तेजस्वी ने कहा कि उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान 10-15 मिनट का जो समय मिलता है वह उसी में लंच कर लेते हैं । लंच में दिखाया कि सत्तू और शरबत की भी व्यवस्था है ।

आपको बता दें लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सहयोगी मुकेश सहनी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां कर वोट मांग रहे हैं । वीडियो में तेजस्वी यादव के बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी अपनी बात कही । उन्होंने कहा कि वे लोग जो मछली खा रहे हैं उसे चेचरा कहते हैं । कहा कि हम दोनों को साथ देखकर कई लोगों को मिर्ची लग रही होगी ।

बताया जा रहा है कि ये पोस्ट नवरात्र के पहले दिन का है । हालांकि पोस्ट में तेजस्वी ने आठ तारीख लिख दिया है । इसके जरिए उन्होंने साफ कर दिया है कि उन्होंने नवरात्र में मछली नहीं खाई है । वीडियो एक दिन पहले का है । वीडियो में मुकेश सहनी बता रहे हैं कि ये चेचरा मछली है जो मिथिलांचल के कोसी नदी में पाई जाती है । चुनाव प्रचार के बाद जो समय मिल रहा है उस दौरान हम लोग हेलिकॉप्टर में ही लंच कर लेते हैं । वो ये भी कहते हैं कि “वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी, मिर्ची हमसे मांग लें । हम लोग निश्चित रूप से सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं ।”

संबंधित खबर -