सिलीगुड़ी में पकड़े गए बिहार के सोना तस्कर, 12 गोल्ड बिस्किट और 80 लाख से ऊपर नकद बरामद

 सिलीगुड़ी में पकड़े गए बिहार के सोना तस्कर, 12 गोल्ड बिस्किट और 80 लाख से ऊपर नकद बरामद

डीआरआई की टीम ने गुरुवार को तीन सोना तस्करों को गिरफ्तार किया है । इसमें से दो बिहार के किशनगंज के रहने वाले हैं जबकि एक शख्स बंगाल का रहने वाला है । टीम ने इनके पास से 12 गोल्ड बिस्किट और 80 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं । यह देख टीम की आंखें फटी रह गईं ।

आपको बता दें गिरफ्तार तीन लोगों में एक किशनगंज के मारवाड़ी युवा मंच का अध्यक्ष दिनेश पारीक भी है । दिनेश पारीक लंबे समय से गोल्ड तस्करी करते आ रहा था । गुरुवार को तस्करी का सोना लाने के लिए एक कार से सिलीगुड़ी गया था । इसी दौरान डीआरआई की टीम ने दिनेश पारीक को गिरफ्तार कर लिया ।

डीआरआई की टीम को सिलीगुड़ी में गोल्ड तस्करी की सूचना मिली थी । इसके बाद अलग-अलग टीम बनाई गई. टीम तस्करों का इंतजार करने लगी । इसी दौरान सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके से बंगाल के कूच बिहार निवासी बिदुभूषण राय नाम के एक व्यक्ति को टीम ने पकड़ा । उसे टीम डीआरआई के स्थानीय कार्यालय कॉलेज पारा ले गई । यहां पूछताछ शुरू की गई । उसकी तलाशी ली गई तो कमर में बेल्ट से 12 गोल्ड बिस्किट मिले । वह छुपा कर कूच बिहार से सिलीगुड़ी ले आया था और किशनगंज के दिनेश पारीक को देना था । पूछताछ में बिदूभूषण ने और दो लोगों के नाम का खुलासा किया । दोनों बिहार के किशनगंज के रहने वाले हैं ।

संबंधित खबर -