नवादा में एक बार फिर से पुराने तैवर में नजर आए CM नीतीश , लालू परिवार पर खूब बरसे

 नवादा में एक बार फिर से पुराने तैवर में नजर आए CM नीतीश , लालू परिवार पर खूब बरसे

नवादा जिले के वारिसलीगंज स्थित माफी गढ़ के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू का नाम लिए बगैर जमकर हमला बोला है । उन्होंने कहा कि आज एक ही परिवार का कितना सदस्य चुनाव लड़ रहा है । इन्हें जब भी मौका मिलता है तो पति-पत्नी, बाल-बच्चा, बेटा-बेटी को ही आगे बढ़ाते हैं । परिवार को आगे बढ़ाने के सिवाय कुछ नहीं किया ।

इसके आगे सीएम ने कहा कि हम 18 साल से हैं, हमने अपने परिवार को आगे बढ़ाया है क्या? हमारे परिवार को कोई जानता है क्या? ये लोग सिर्फ कमाने की कोशिश करते हैं । हम केंद्र में मंत्री रहे, पूछ लीजिए किसी भी आदमी से एक भी पैसा नहीं लेते हैं । हमलोगों ने पूरे बिहार में काफी काम कराया ।

इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में इधर-उधर हो गए थे, अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं । शुरू में हमलोग बीजेपी के साथ काम किए । 15 साल तक पति-पत्नी (लालू-राबड़ी) राज करते रहे. बिहार का हाल काफी बुरा था । शाम में कोई घर से नहीं निकल पाता था । एमपी व मंत्री रहते हुए क्षेत्र में पैदल जाते थे । कहीं कुछ नहीं था । तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी ने कुछ नहीं किया । अनाप-शनाप बोलने के कारण उन्हें हटा दिया । पहले बच्चियां बहुत कम पढ़ती थीं। पांचवीं कक्षा के आगे नहीं पढ़ पाती थीं ।

संबंधित खबर -