Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान, आने वाले दिन में और बढ़ेगी गर्मी
बिहार में अभी और भीषण गर्मी पड़ने वाली है । सोमवार को राज्य के नौ जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर पहुंच गया । बिहार के मुख्य सचिव ने अत्यधिक गर्मी और लू की स्थिति की समीक्षा के लिए आपातकालीन प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई । इसमें जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग आदि के सचिव/प्रधान सचिव/अपर मुख्य सचिव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
इस बैठक में भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक ने वर्तमान में तापमान की स्थिति एवं अगले 15 दिनों में तापमान में परिवर्तन की स्थिति के संबंध में जानकारी दी । कहा कि अगले 15 दिनों में सामान्य तापमान से 30-35 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की संभावना है । हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में अधिक दिनों तक तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी नहीं होगी । बैठक के दौरान पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से पशुओं के पेयजल के लिए पर्याप्त कैटल ट्रफ की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई । अन्य विभागों की ओर से भी भीषण गर्मी एवं लू से निपटने के लिए की गई पूर्व तैयारी के संबंध में अवगत कराया गया ।
वही पेयजल संकट होने पर आकस्मिक योजना की जानकारी दी गई । बैठक में मुख्य सचिव ने सभी विभागों को भीषण गर्मी एवं लू से निपटने के लिए तैयार रहने और सभी आवश्यक पूर्व तैयारी कर लेने का निर्देश दिया । सोमवार को सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 41.8 डिग्री सेल्सियस रहा । इसके अलावा औरंगाबाद में 41.2 डिग्री सेल्सियस, खगड़िया में 40.9 डिग्री सेल्सियस, भोजपुर, बांका और नवादा में 40.7 डिग्री सेल्सियस, डेहरी (रोहतास) में 40.2 डिग्री सेल्सियस, गया और मोतिहारी में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया ।