मॉनसूनः देश के कई राज्यों में बाढ़, 11 राज्यों में अलर्ट
संवाददाता : देश में मॉनसून का मूसलाधर बारिश जारी है। मौसम एजेंसियों के मुताबिक अब तक हुई बारिश सामान्य से चार पफीसदी ज्यादा है। महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, गुजरात, पूर्वी मध्यप्रदेश, गोवा, हिमाचलप्रदेश और असम में भारी मूसलाधर बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बुध्वार के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्रा बनेगा जिस कारण गुरूवार से पिफर बारिश शुरू हो जायेगी।
मौसम विभाग ने 11 राज्यों तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, गोवा, कर्नाटक, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और छतीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। अगले कुछ दिनों भारी बारिश हो सकती है। खासतौर पर मध्यप्रदेश में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने आपदा प्रबंध्न को सतर्क रहने को कहा है।