जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव से किया सवाल, कहा राबड़ी देवी को चुनावी सभा क्यों दूर?
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार यानी 18 अप्रैल। को एक्स पर पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव से सवाल किया है कि आखिर राबड़ी देवी को चुनाव सभा से क्यों दूर रखा गया है? राबड़ी देवी से पहले लालू प्रसाद यादव को लेकर यही सवाल जेडीयू की ओर से उठाया गया था ।
जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा, “राजद नेताओं को बताना चाहिए कि बिहार की एक मात्र महिला मुख्यमंत्री रहीं राबड़ी देवी जी को आखिर चुनावी सभा से दूर क्यों रखा गया है? आखिर क्या कारण है कि तेजस्वी यादव जी राबड़ी देवी जी को जनता के सामने नहीं आने देना चाहते? क्या कुछ छुपा रहे हैं तेजस्वी यादव?”
बता दें कि जीतन राम मांझी से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर भी जेडीयू की ओर से सवाल उठाए गए थे । जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा था कि लालू यादव को उनकी खौफ वाली छवि की वजह से तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार में जाने से रोक रहे हैं । अब राबड़ी देवी को लेकर जीतन राम मांझी ने तंज कसा है । हालांकि बीते बुधवार को लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी संग सारण गए थे ।