Bihar Weather News: पटना में भीषण गर्मी में बच्चों को स्कूल से लाने ले जाने लेकर DM ने जारी किया आदेश
पटना में इस भीषण गर्मी में बच्चों को स्कूल से दोपहर लाने वाले अभिभावकों को जिलाधिकारी ने बड़ी राहत दी है। पटना में पारा 40 के करीब पहुंचा हुआ है। ऐसे में गर्मी से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। इसीलिए पटना के जिलाधिकारी ने बड़ा आदेश जारी कर दिया है।
आपको बता दें पटना के स्कूली बच्चों को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बड़ी राहत दी है। लू जैसा हाल झेल रहे पटना में स्कूलों को लेकर बड़ी खबर है। पटना डीएम ने स्कूलों में 10 दिन तक समय घटाने का आदेश जारी कर दिया है। पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने इसके लिए चिट्ठी भी जारी कर दी है। उनके आदेश से बच्चों के साथ अभिभावकों को भी राहत मिली है।
पटना डीएम ने जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में लिखा गया है कि ‘पटना जिला में वर्तमान में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। अतः में शीर्षत कपिल अशोक, IAS, जिला दंडाधिकारी, पटना, दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पटना जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में 10वीं कक्षा तक के लिए सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 11:30 बजे से संध्या 4 बजे तक प्रतिबंध लगाता हूं।’