Bihar Lok Sabha Elections: दूसरे चरण की 5 लोकसभा सीटों पर आज से थम जाएगा प्रचार

 Bihar Lok Sabha Elections: दूसरे चरण की 5 लोकसभा सीटों पर आज से थम जाएगा प्रचार

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर आज बुधवार शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा । दूसरे चरण के तहत पांच सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 26 अप्रैल को मतदान होना है । इसके लिए आज शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा । शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है । सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में 50 प्रत्याशी मैदान में हैं ।

आपको बता दें 16 प्रत्याशी निर्दलीय हैं । पांच प्रत्याशी जेडीयू से हैं जबकि कांग्रेस से तीन और आरजेडी से दो प्रत्याशी हैं । बहुजन समाज पार्टी पार्टी से चार प्रत्याशी मैदान में हैं । 20 ऐसे प्रत्याशी हैं जो छोटे दल से नाता रखते हैं । दूसरे चरण में एनडीए की ओर से सभी पांच सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी मैदान में हैं । इंडिया गठबंधन से कटिहार, किशनगंज और भागलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है । पूर्णिया और बांका लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं । मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन और एनडीए में सीधी टक्कर मानी जा रही है । वही पूर्णिया में पप्पू यादव को लेकर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है ।

चुनाव आयोग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 93,96,298 मतदाता हैं । इनमें 48,81,437 पुरुष मतदाता हैं जबकि 45,14,555 महिलाएं हैं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 306 है । इसमें पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 1,37,773 है । 20 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 20,86,853 है । 100 साल से ऊपर के 2379 मतदाता हैं । पांच लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक भागलपुर में 1983031 मतदाता हैं । सबसे कम किशनगंज में 1829994 मतदाता हैं ।

संबंधित खबर -