Rohini Acharya Nomination: रोहिणी आचार्य के नामांकन में पहुंचा पूरा परिवार, पिता लालू यादव ने कहा…

 Rohini Acharya Nomination: रोहिणी आचार्य के नामांकन में पहुंचा पूरा परिवार, पिता लालू यादव ने कहा…

सारण लोकसभा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने आज सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया । नामांकन दाखिल करने के दौरान पूरा लालू परिवार मौजूद था । पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती भी साथी पहुंचीं थीं ।

आपको बता दें नामांकन के बाद हुई जनसभा में डॉ. रोहिणी आचार्य ने कहा कि मैं आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करने सारण में नहीं आई हूं । सारण में मैं अपना सब कुछ छोड़ कर आ चुकी हूं । मैं कोई राजनेता नहीं हूं बल्कि आप ही की बेटी-बहन हूं । आपके सुख-दुख को आपके साथ बाटूंगी । आपके साथ रहूंगी ।

वहीं दूसरी ओर छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित जनसभा में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया । लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान को बदलने नहीं देंगे । बीजेपी आरक्षण को समाप्त करना चाहती है, लेकिन हम सबको जागरूक रहना है ।

पिता लालू यादव ने कहा कि बेटी रोहिणी आचार्य जो लगातार आपके बीच रह रही उसे भारी मतों से जिताने का काम करिए । देश को बचाना है । संविधान को बचाना है । लोकतंत्र और संविधान को हम मिटने नहीं देंगे । बीजेपी पिछड़े वर्ग का हक छीनना चाहती है । आप सब लोग इकट्ठा रहिए । सारण मेरी कर्म भूमि रही है । सारण में हमने बहुत काम किया है । पासी समाज में लोग हमारे वोटर हैं । आप इंडिया गठबंधन की सरकार को लाइए, हम आपके लिए काम करेंगे ।

संबंधित खबर -