Bihar News: बगहा में आग लगने से 250 से ज्यादा घर जलकर राख, 3 लोग जिन्दा जले, कई लोग झुलसे

 Bihar News: बगहा में आग लगने से 250 से ज्यादा घर जलकर राख, 3 लोग जिन्दा जले, कई लोग झुलसे

बिहार के बगहा के ठकराहा थाना क्षेत्र के जगीरहा पंचायत के हरिजन बस्ती में सोमवार को देर रात अचानक आग लग गयी आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। इस आगलगी में लगभग 250 घर चपेट में आ गए। इस घटना में अनाज, बर्तन, कपड़ा, पलंग, पेटी, चारपाई, आभूषण व जरूरी कागजात जल कर नष्ट हो गए। ग्रामीणों की ओर से आग लगाने की सूचना देने के बावजूद 1 घंटे देरी से अग्निशमन वाहन पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई। घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू नही पाया गया।

मिकी जानकारी के अनुसार आग बुझाने के दौरान अग्निशमन वाहन खराब हो गया, इस बीच लगभग 250 लोगों का फुसनुमा आशियाना आग की चपेट में आने से जल कर राख हो गया। इस आगजनी में 32 वर्षीय दीपक राम, 46वर्षीय राजिन्द्र राम और इनकी 3 वर्षीय पोती की जलाने से मृत्यु हो गई है। वहीं अन्य 3 लोगो जलने से हालत गंभीर बताई जा रही है। साथ ही कई पालतू मवेशी भी जल कर मर गए है।

आपको बता दें गर्मी के दिनों में गंडक पर के चार प्रखंडों में अगलगी की घटनाएं अधिकांश होती रहती है। पिछले कई वर्षों में बड़ी दमकल की कमी के कारण इन प्रखंडों में भारी नुकसान हुआ है। आग पर नियंत्रण पाने के लिए इन प्रखंडों में थाने में मौजूद महज 350 लीटर की क्षमता वाली अग्निशमन वाहन बड़ी अगलगी को रोकने में असफल साबित होती है। क्षेत्र अधिक होने की स्थिति में आग की ऊंची लपटों तक पानी की पहुंच नहीं हो पाती है और कुछ ही मिनटों में पानी खत्म हो जाता है। ऐसी स्थिति में विगत कई वर्षों से इन प्रखंडों के लोग गंडक पार में ही फायर स्टेशन की मांग कर रहे है। लेकिन उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हुई । अगलगी की घटना बढ़ रही है।

संबंधित खबर -