Transgender Marriage: बेतिया में किन्नर ने की युवक से शादी, लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग

 Transgender Marriage: बेतिया में किन्नर ने की युवक से शादी, लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग

बिहार के बेतिया में आज मंगलवार को एक अनोखी शादी देखने को मिली है, जहां एक ट्रांसजेंडर ने युवक से ब्याह रचाया है । ट्रांसजेंडर ने अपने प्रेमी के साथ मंदिर में सात फेरे लिए हैं । दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों छुप-छुपकर मिला करते थे। बेतिया के सरिसवा गढ़ी माई मंदिर में हुई इस शादी के सैकड़ों लोग गवाह बने ।

आपको बता दें बेतिया के मझौलिया प्रखंड के सरिसवा गढ़ी माई मंदिर परिसर में ये शादी चर्चा हुई । यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शादी को देखने सैकड़ों लोग पहुंच गए, जब मंदिर परिसर में एक किन्नर ने युवक के साथ शादी की रस्म अदा की । शादी करने के बाद गोपालगंज के रहने वाले किन्नर ने कहा, “बेतिया के मझौलिया में स्थित मठिया के युवक गोपाल साह के पोते दिनेश कुमार के साथ सात फेरे लिए हैं और सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई हैं ।”

बताया जा रहा है कि एक बार दिनेश कुमार काम करने के लिए बेतिया से दिल्ली जा रहा था । वहीं ट्रेन में गोपालगंज के एक किन्नर से दिनेश कुमार की मुलाकात हो गई । दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर लिया । तब से एक दूसरे से बात का सिलसिला शुरू हुआ और दिल्ली में ही दोनों मिलने लगे । फिर दोनों ने अपने-अपने प्यार का इजहार किया और अब गांव आकर दोनों ने शादी रचा ली ।

संबंधित खबर -