जीतन राम मांझी महागठबंधन से बाहर, लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय समेत तीन विधायक जदयू में शामिल
संवाददाता, पटना : नीतीष सरकार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कोर कमेटी की बैठक में महागठबंधन से अलग होने का फैसला किया है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री चंद्रिका राय तीन विधायकों समेत जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली। माना जा रहा है कि जीतन राम मांझी 22 अगस्त को जदयू में शामिल हो सकते है। जदयू की सदस्यता चंद्रिका राय के अलावा फराज फतामी, जयर्द्धन यादव है। सदस्यता ग्रहण करने के बाद तीनों नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीष कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। राजद की इस टूट से माय समीकरण को धक्का लगा है। राजद में अबतक पांच विधान पार्षदो और छह विधायक ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है।