Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, शेखपुरा में 44.9 डिग्री तक पहुंचा तापमान
बिहार में गर्मी के प्रकोप में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है । मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 मई तक हीट वेव का असर जारी रहने वाला है । बिहारबीते दिन बुधवार को शेखपुरा में अधिकतम 44.9 डिग्री तक पहुंच गया था। आज सुबह बिहार के कई हिस्सों में राहत भरी हवा चल रही थी।
मौसम विभाग के अनुसार कल पटना 42.8, गया 43.5, भागलपुर 42.3, पूर्णिया 41.7, बाल्मीकिनगर 42, मुजफ्फरपुर 40.8, छपरा 42.4, सुपौल 41.6, फारबिसगंज 41.2, डेहरी 42.8, मधुबनी 43.6, मोतिहारी 42, शेखपुरा 44.9, गोपालगंज 43.4, जमुई 43.1, भोजपुर 43.1, समस्तीपुर 41.4, पुपरी 41.4, औरंगाबाद 43.3, खगड़िया 43.4, बांका 43.4, कटिहार 40.7, नवादा 43.6, हरनौत 42.7, अररिया 39.5, जीरादेई 43.2, पूसा 41.5, किशनगंज 37.0, अरवल 43.9 डिग्री सेल्सियस तापमान से परेशान था। मतलब, किसी भी हिस्से में जाएं- गर्मी थी। लेकिन, आज से तीन दिनों के लिए कुछ राहत और कुछ परेशानी वाली खबर है।
मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में राज्य के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी का पूर्वानुमान बताया है। अगले 5 दिनों के पूर्वानुमान की बात करें तो राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं बताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के जमुई, भागलपुर एवं बांका के कुछ स्थानों पर लू (भीषण उष्ण लहर) की आशंका देख ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, सीतामढ़ी एवं मधुबनी में उष्ण लहर की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। बाकी सभी जिलों में उष्ण दिवस की आशंका जताई गई है।