Akshaya Tritiya 2024: 10 मई को है अक्षय तृतीया, जानें शुभ और मांगलिक कार्य के लिए सिद्ध मुहूर्त
इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया है । अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और धनपति कुबेर की पूजा करते हैं । इनके आशीर्वाद से धन, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है । दरिद्रता और संकट दूर होते हैं । ये दिन हर शुभ काम की शुरुआत के लिए सबसे खास माना गया है, क्योंकि ज्योतिष ग्रंथों में इसे स्वयं सिद्ध मुहूर्त का दर्जा मिला हुआ है । यानी बिना पंचांग देखे इस दिन कोई भी काम कर सकते हैं । उसमें सफल होना तय माना जाता है ।
अक्षय तृतीया पर करें ये 6 काम –
1.मां लक्ष्मी-कुबेर की पूजा – इस दिन मां लक्ष्मी, गणपति जी और कुबेर देव की पूजा करें । इससे सौभाग्य और सफलता मिलती है । आर्थिक संकट दूर होता है । घर में धन आगमन होता है । लक्ष्मी जी स्थाई रूप से घर में वास करती हैं ।
2.इन चीजों की खरीदारी – अक्षय तृतीया के दिन सोने और चांदी के अभूषण, जौ, वाहन, श्रीयंत्र, दक्षिणावर्ती शंख, एकाक्षी नारियल खरीदना काफी शुभ माना जाता है । इससे पूरे साल घर में समृद्धि आती है । धन के भंडार भरे रहते हैं ।
3.नया व्यापार शुरू करना – अक्षय तृतीया के दिन नया व्यापार शुरू करना शुभ माना जाता है । इस दिन व्यापार शुरू करने से तरक्की होती है ।
4.गृह प्रवेश और गृह निर्माण – गृह प्रवेश, नए घर, संपत्ति, प्लॉट की खरीदी के लिए अक्षय तृतीया से अच्छा कोई दिन नहीं ।
5.तर्पण – अक्षय तृतीया के दिन तर्पण करने से जाने-अनजाने में हुए पाप धुल जाते हैं । सालभर पितरों का आशीर्वाद मिलता है और खुशहाली बनी रहती है ।
6.तिजोरी में रखें खास चीज – अक्षय तृतीया के दिन एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना काफी शुभ माना जाता है । इसके अलावा इस दिन तिजोरी में चांदी की डिब्बी में शहद और नागकेसर भरकर रखना चाहिए । इससे धन-दौलत बढ़ती है ।
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त –
वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि की शुरूआत- 10 मई 2024, सुबह 04.17
वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि की समाप्ति – 11 मई 2024, प्रात: 02.50
लक्ष्मी-कुबेर पूजा का मुहूर्त – सुबह 05.33 – दोपहर 12.18
सोना खरीदने का मुहूर्त – 10 मई, सुबह 05.33 – 11 मई, प्रात: 02.50
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – सुबह 05:33 – सुबह 10:37
अपराह्न मुहूर्त (चर) – शाम 05:21 – रात 07:02
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – दोपहर 12:18 – दोपहर 01:59
रात्रि मुहूर्त (लाभ) – रात 09:40 – रात 10:59
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – प्रात: 12:17 – प्रात: 02:50, मई 11