किसानों की समस्यायों के निस्तारण के लिए उतर प्रदेश सरकार द्वारा शासन स्तर पर रिवेन्यू बोर्ड की और से गठन

 किसानों की समस्यायों के निस्तारण के लिए उतर प्रदेश सरकार द्वारा शासन स्तर पर रिवेन्यू बोर्ड की और से गठन

ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के किसानों की समस्यायों के निस्तारण के लिए उतर प्रदेश सरकार द्वारा शासन स्तर पर 21 फरवरी 2024 को रिवेन्यू बोर्ड के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक हाई पावर कमेटी का गठन हुआ। जिसमें मेरठ कमिश्नर व जिलाअधिकारी गौतमबुद्धनगर भी उस हाई पावर कमेटी के मेंबर बने। उसी के अंतर्गत आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हाई पावर कमेटी के साथ किसानों की समस्यायों को लेकर गहन चर्चा हुई।

आपको बी ता दें इस कमेटी में रेवेन्यू बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर रजनीश दुबे जी मेरठ मंडल आयुक्त शैलजा कुमारी जी गौतमबुद्धनगर जिलाअधिकारी मनीष वर्मा जी व तीनों प्राधिकरण के अधिकारी, भाकियू लोकशक्ति का एक प्रतिनिधिमंडल व अन्य किसान यूनियन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी समस्याओं को उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर निस्तारण किया जाएगा।

वही भाकियू लोकशक्ति के प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह, प्रताप नागर, राकेंदर मलिक, उदयभान मलिक, ओमदत्त चौहान, विनोद चौधरी, प्रवीण चौहान, एडवोकेट रणजीत चौहान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे I

संबंधित खबर -