औरंगाबाद में बीमार गाय की नहीं ले रहा कोई सुध , किसान ने कि CM से पशु चिकित्सक की शिकायत 

 औरंगाबाद में बीमार गाय की नहीं ले रहा कोई सुध , किसान ने कि CM से पशु चिकित्सक की शिकायत 

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम लौहरका निवासी दिनेश कुमार शर्मा पुत्र धर्म पाल शर्मा ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया है कि उसके पास तीन गाय हैं। एक गाय दिनांक 29 अप्रैल को बीमार हो गयी। उसने गाय की बीमारी की सूचना पशु चिकित्सालय लखावटी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा मोहन सिंह को दी ।

इसके साथ ही शासन के टोल-फ्री नम्बर 1962 तथा 1076पर भी दर्ज कराई। लेकिन बार बार आश्वासन दिए जाने के बाबजूद चिकित्सक ने गाय को देखना तक मुनासिब नहीं समझा। चिकित्सक ने पैरावेट सुंदर पाल सिंह को मौके पर भेजने की बात कही लेकिन कोई भी व्यक्ति बीमार गाय का इलाज करने नहीं आए।

आपको बता दें किसान ने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया है कि एक तरफ गायों को लोग पालने को ही तैयार नहीं हैं दुसरी तरफ यदि कोई गाय पालने लगे तो उसकी बीमार गाय को इलाज मुहैया नहीं कराया जा रहा। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मामले की जांच पड़ताल कराकर दोषी चिकित्सक के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रभारी चिकित्साधिकारी पशु चिकित्सालय लखावटी का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया I

संबंधित खबर -